नई दिल्ली। संयुक्त नगा परिषद द्वारा आर्थिक नाकेबंदी के विरोध में प्रर्दशन के बाद मणिपुर के इंफाल जिले में रविवार(18 दिसंबर) को हिंसा भड़ गई। जिसके बाद इंफाल ईस्ट जिले में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया। रविवार को इंफाल-उखरुल रोड पर भीड़ द्वारा 22 वाहनों को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है।
इंफाल में भड़की यह हिंसा सोमवार(19 दिसंबर) को सेनापति जिले में फैल गई जहां दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं नाकेबंदी का विरोध जारी रखने के कारण इंफाल ईस्ट जिले में अगले 25 दिसंबर तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद किए जाने के साथ अनिश्चितकालीन कर्फ्यू जारी है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तनाव के बीच अज्ञात लोगों के सेनापति जिले के थफोउ इलाके में एक यात्री बस सहित दो वाहनों में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा इंफाल ईस्ट जिले के साओमबंग में पूर्व मंत्री मारूंग मकुंगा के चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने कहा कि राज्य के संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात करके हिंसा पर काबू पाने के लिए हर उपाय किए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा सात नए जिलों की स्थापना की घोषणा किए जाने के बाद नाकेबंदी शुरू की गई थी।
आगे पढ़ें, क्या है पूरा मामला?