देश के सबसे उम्रदराज सांसद एवं 1952 की पहली लोकसभा के सदस्य रिशांग किशिंग ने आज अंतिम सांसें ली और इस दुनिया को अलविदा कह गए उनका स्वास्थ्य अच्छा नही था और वह मेडिकल संस्थान में भर्ती थे। वह मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद भी रहे।वे 1952 की पहली लोकसभा के सदस्य रहे।वह 1952 में बनी देश की पहली संसद के लिए मणिपुर से निर्वाचित हुए थे।