नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा आज से भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर आ रहे है। इसी साल जून महीने में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद देउबा की ये पहली विदेश यात्रा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देउबा को भारत आने का निमंत्रण दिया था। 23 अगस्त से 27 अगस्त तक 5 दिनों के आधिकारिक दौरे में उनकी पत्नी आरजू देउबा भी उनके साथ होंगी।
नेपाल के पीएम देउबा के साथ नेपाल का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा। देउबा की इस यात्रा के दौरान भारत नेपाल संबंधों को अधिक मजबूत बनाने और द्विपक्षीय सहयोग के अनेक मुद्दों पर चर्चा होगी जिनमें प्रमुख रूप से नदियों के जल प्रबंधन और पनबिजली परियोजनाएं प्रमुख हैं।
देउबा के आने के बाद उनका 24 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक रूप से स्वागत किया जाएगा। वह राजघाट जाएंगे और महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद देउबा हैदराबाद हाऊस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में शिरकत करेंगे।