अब नेपाल में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 घायल

0

दिल्ली
नेपाल के पर्वतीय जिले हुमला में आज एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और नदी की तलहटी में गिरा जिससे पायलट और सहायक पायलट घायल हो गए।

विमान के इंजन में तकनीकी खामी आने के बाद एकल इंजन वाले मकालू विमान के पायलटों ने आपात स्थिति में करनाली नदी की तलहटी की तरफ मोड़ दिया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। विमान पश्चिमी नेपाल में सुरखेत से सिमिकोट जा रहा था।

इसे भी पढ़िए :  तिब्बत, चीन, नेपाल और भारत को जोड़ने वाली हिमालय रेलवे का निर्माण संभव: चीन

पायलट और सहायक पायलट ने नदी में छलांग लगा दी जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गए। सिमरिक एयर के हेलीकॉप्टर से उन्हें नेपालगंज ले जाया गया। खबरों के अनुसार विमान का मलबा नदी के पानी में बह गया।

इसे भी पढ़िए :  कोयला घोटाला: अदालत ने नवीन जिंदल को विदेश जाने की अनुमति दी

नेपाल में उड्डयन सुरक्षा के स्तर का खराब रिकार्ड है। इस साल फरवरी में नेपालगंज से जुमला जा रहा एयर कास्थामंडप का एक विमान कालीकोट जिले में हादसे का शिकार हो गया जिससे उसके पायलट और सहायक पायलट की मौत हो गयी।

इसे भी पढ़िए :  मध्यप्रदेश में इंसानियत फिर शर्मसार, गाड़ी नहीं मिली तो 20 किमी तक साइकिल पर ले गया शव