अब नेपाल में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 घायल

0

दिल्ली
नेपाल के पर्वतीय जिले हुमला में आज एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और नदी की तलहटी में गिरा जिससे पायलट और सहायक पायलट घायल हो गए।

विमान के इंजन में तकनीकी खामी आने के बाद एकल इंजन वाले मकालू विमान के पायलटों ने आपात स्थिति में करनाली नदी की तलहटी की तरफ मोड़ दिया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। विमान पश्चिमी नेपाल में सुरखेत से सिमिकोट जा रहा था।

इसे भी पढ़िए :  सुनंदा केस में पाक पत्रकार मेहर तरार से 3 घंटे पूछताछ

पायलट और सहायक पायलट ने नदी में छलांग लगा दी जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गए। सिमरिक एयर के हेलीकॉप्टर से उन्हें नेपालगंज ले जाया गया। खबरों के अनुसार विमान का मलबा नदी के पानी में बह गया।

इसे भी पढ़िए :  श्रद्धालुओं को ले जा रहा बद्रीनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश, 1 की मौत, 7 बचे

नेपाल में उड्डयन सुरक्षा के स्तर का खराब रिकार्ड है। इस साल फरवरी में नेपालगंज से जुमला जा रहा एयर कास्थामंडप का एक विमान कालीकोट जिले में हादसे का शिकार हो गया जिससे उसके पायलट और सहायक पायलट की मौत हो गयी।

इसे भी पढ़िए :  भारत यात्रा पर पहुंचे तुर्की राष्ट्रपति इर्दोगान ने कश्मीर मुद्दे पर दिया बातचीत का सुझाव