पकड़ा गया भारत आ रहा ISIS आतंकी, अमेरिकन पासपोर्ट पर कर रहा था सफर

0
ISIS
प्रतिकात्मक तस्वीर

नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट से भारत आ रहे ISIS के कथित आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। खबर है कि यह आतंकवादी अमेरिका के पासपोर्ट पर सफर कर रहा था। इसके पास से कुछ कॉन्टेक्ट और अन्य दस्तावेज जब्त किये गये हैं।

 

पकड़े गए आतंकी से अमेरिकन एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि भारत आने के पीछे का उसका मकसद अभी तक पता नहीं लग पाया है।

गौरतलब है कि सोमवार को ही इराक में आतंकी संगठन आईएसआईएस के प्रभाव वाले इलाके में फंसे 33 भारतीय वतन लौटे हैं। बचाए गए 33 लोगों में से 32 तेलंगाना के थे और 1 आंध्र प्रदेश का रहने वाला है। ये भारतीय इराक के एरबिल में फंसे थे, जिन्हें भारतीय सरकार की मदद से निकाला गया। इन लोगों ने बताया कि उन्हें एजेंट काम दिलाने का वादा करके इराक ले गया था। वहां जाकर पता लगा कि ऐसे कई भारतीय यहां फंसे हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  इनकम टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव, जानें आपको कितना होगा फायदा