आज पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक, दो दिनों तक ATM भी नहीं करेंगे काम

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को आश्चर्य में डालते हुए मंगलवार(8 नवंबर) की मध्यरात्रि से 500 रूपये और 1000 रूपये के नोटों के प्रचलन को समाप्त करने की घोषणा की, जिसके कारण जरूरी व्यवस्था करने के लिए आज(9 नवंबर) एक दिन बैंक जनता के लिए बंद रहेंगे। इससे साथ ही अगले दो दिनों तक कुछ एटीएम भी काम नहीं करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सबने भारतीय सेना को किया सैल्यूट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ‘‘यह जानकारी गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए सभी को इसी समय एक साथ दी जा रही है। रिजर्व बैंक और अन्य बैंकों को बहुत कम समय में काफी व्यवस्था करनी है। ऐसे में कल बैंक बंद रहेंगे।’’ मोदी ने कहा कि बुधवार(9 नवंबर) बैंक बंद रहेंगे और कुछ एटीएम 9 और 10 नवंबर को बंद रहेंगे।

इसे भी पढ़िए :  अमरनाथ यात्रा के दौरान भी पाकिस्तान से जारी है घुसपैठ: बीएसएफ़ डीजी

मोदी ने कहा कि चेक, बैंक ड्राफ्ट या अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यमों के भुगतान पूर्ववत रहेंगे और यह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इसके कारण लोगों को कुछ परेशानियां पेश आएंगी, लेकिन मेरा आग्रह होगा कि देशहित में वे इन कठिनाइयों को नजरंदाज करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  कैबिनेट ने OBC की सूची में 15 नई जातियों को शामिल करने को दी मंजूरी

हर देश के इतिहास में ऐसे क्षण आते हैं जब व्यक्ति उस क्षण का हिस्सा बनना चाहता है और राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनना चाहता है । ऐसे गिने चुने मौके आते हैं और यह ऐसा एक मौका है।’’