छह अगस्त को पहली टाउनहाल बैठक के जरिए मोदी जुड़ेंगे नागरिकों से

0

दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छह अगस्त को अपनी पहली ‘टाउनहॉल’ शैली में नागरिकों तक पहुंचने का कार्यक्रम है।

प्रधानमंत्री की वेबसाइट से मोबाइल उपयोगकर्ताओं को जोड़ने में समर्थ एक नया एप्प भी इस विशाल कार्यक्रम में जारी किया जाएगा जिसका आयोजन सरकार का नागरिक सहभागी मंच ‘माईगव’ उसकी दूसरी वषर्गांठ पर कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  LOC पर भारत की जवाबी कार्रवाई से बैकफुट पर पाक, DGMO स्तर की हुई बातचीत

टाउनहॉल कार्यक्रम यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा जिससे पहले माईगव के ध्येय वाक्य ‘डू ,डिस्कस एण्ड डिस्सेमिनेट’ पर विभिन्न पैनल परिचर्चा होगी और फिर उसके बाद प्रधानमंत्री का पहला टाउनहॉल संबोधन होगा।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस ने सरकार पर लगाया 45 हज़ार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप

माईगव के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेद्वी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नागरिक सहभागिता, माईगव, इस सहभागी शासन पहल के प्रति प्रतिक्रिया और वह इस मंच को उभरते हुए कैसे देखते हैं, पर अपनी बात रखेंगे। ’’ उन्होंने बताया कि उन लोगों को चुनने की प्रक्रिया पहले से चल रही है जो मोदी से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘उनका चयन माईगव के नियमित उपयोगकर्ताओं के बीच से उनके विचारों, सहभागिता के स्तर और प्रश्नों एवं सुझावों के आधार पर होगा। ’’

इसे भी पढ़िए :  केंद्र सरकार ने झारखंड-बिहार में मण्डल डैम परियोजना को दी मंजूरी , किसानों को होगा लाभ