नारायणगढ़ से काठमांडू जा रहे नेपाल के पूर्व गृहमंत्री व विदेश मंत्री माधव घिमिरे की गाड़ी रविवार को त्रिशुली नदी में गिर गई। कार ने ऐसा संतुलन खोया कि वो अनियंत्रित हो 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादमें में पूर्व गृहमंत्री की मां, उनका एक रिश्तेदार और पूर्व मंत्री के अंगरक्षक की मौत हो गई है। जबकि खुद पूर्व मंत्री और उनके दो छोटे भाई दुर्घटना के 10 घंटे के बाद भी लापता बताए जा रहे हैं। बाताया जा रहा है कि गाड़ी में माधव घिमिरे समेत कुल पांच लोग सवार थे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उनकी माता समेत तीन लोगों का शव निकाल लिया है। गाड़ी का ड्राइवर सुरक्षित बताया गया है।
पुलिस की जांच में कुछ चीज़े निकलकर सामने आ रही हैं, मसलन हादसे के वक्त घिमिरे खुद ही गाड़ी चला रहे थे।
अपनी 80 वर्षीया मां सहित परिवार के 5 सदस्यों के अलावा ड्राइवर और अंगरक्षक को लेकर मुक्तिनाथ का दर्शन कर लौटते समय घिमिरे की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से तीन सौ मीटर नीचे त्रिशुली नदी में गिर गई। जिस समय दुर्घटना हुई उस समय गाड़ी खुद पूर्व गृहमंत्री घिमिरे ही चला रहे थे। गाड़ी गिरने के क्रम में उनका ड्राइवर नीचे कूद कर जान बचाने में सफल रहा। जबकि बांकी सभी 6 लोग पानी के तेज बहाव में डूब गए।
अगले स्लाइड में पढ़ें कि पुलिस के सर्च ऑपरेशन में क्या कुछ सामने आया-