आज़मगढ़ से दिल्ली से जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन सहित दस डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 74 लोगों के घायल होने की खबर है। ये ट्रेन बीती रात डंफर से टकरा गई। ये हादसा औरैया जिले के अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ है।
हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
इलाहाबाद- 0532-1072, 2408149, 2408128, 2407353
कानपुर- 0512-1072, 2323015, 2323016, 2323018
मिर्जापुर- 05442-1072, 220095, 220096, 220097
चुनार- 05443-1072, 222487, 222137, 290049
मैं हालात पर खुद नजर रख रहा हूं- सुरेश प्रभु
हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट में कहा है, ‘’मैं हालात पर खुद नजर रख रहा हूं। बचाव का काम चल रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों को फौरन मौके पर पहुंचने को कहा है। इस हादसे में कुछ यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’
Some passengers have received Injuries and have been shifted to nearby hospitals.I am personally monitoring situation,rescue operations 2/
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) August 23, 2017
#auraiyatrainaccident Important Numbers. @RailMinIndia @upgrp #uppolice pic.twitter.com/gSVsLzsT9D
— UP POLICE (@Uppolice) August 22, 2017