उत्तर प्रदेश में डंपर से टकराई कैफियत एक्सप्रेस, कई घायल

0

आज़मगढ़ से दिल्ली से जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन सहित दस डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 74 लोगों के घायल होने की खबर है। ये ट्रेन बीती रात डंफर से टकरा गई। ये हादसा औरैया जिले के अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  ओडिशा में लगी आग की त्रासदी: अस्पताल के चार अधिकारी गिरफ्तार

हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

इलाहाबाद- 0532-1072, 2408149, 2408128, 2407353

कानपुर- 0512-1072, 2323015, 2323016, 2323018

मिर्जापुर- 05442-1072, 220095, 220096, 220097

चुनार- 05443-1072, 222487, 222137, 290049

मैं हालात पर खुद नजर रख रहा हूं- सुरेश प्रभु

इसे भी पढ़िए :  नाश्ते पर बुलाकर पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों को दी ये हिदायत

हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट में कहा है, ‘’मैं हालात पर खुद नजर रख रहा हूं। बचाव का काम चल रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों को फौरन मौके पर पहुंचने को कहा है। इस हादसे में कुछ यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

इसे भी पढ़िए :  26 सितंबर को अखिलेश मंत्रीमंडल का विस्तार, निकाले गए मंत्री दोबारा लेंगे शपथ
Click here to read more>>
Source: AAJ TAK