IIT टॉपर को गिफ्ट में मिली BMW कार, लेकिन ये लग्ज़री कार नहीं आई रास

0
IIT

राजस्थान के तन्मय ने IIT परीक्षा में 11 वां स्थान प्राप्त कर अपने मां-बाप का नाम तो रोशन किया ही साथ में अपने कोचिंग सेंटर का भी नाम ऊंचा कर दिया। जिससे खुश होकर कोचिंग सेंटर ने तन्मय को महंगी कार गिफ्ट की। लेकिन तन्मय के घर के हालत इतने अच्छे नहीं हैं कि वो कार का खर्चा उठा सकें इसलिए तन्मय के पिता चाहते हैं कि वे कार के बदले कुछ भी चाहते हैं, भले ही एक लैपटॉप दे दिया जाए।

इसे भी पढ़िए :  RSS से जुड़े हैं अजमेर दरगाह ब्लास्ट के तार! 8 मार्च तक के लिए टला फैसला

तन्मय ने आईआईटी बॉम्बे में कंप्यूटर इंजीनियरिंग में एडमिशमन लिया है। उसके पिता राजेश्वर सिंह शेखावत राजस्थान के चुरू में टीचर हैं। उन्होंने कहा, “मैंने इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर से कार बेचकर पैसे देने को कहा है या वे कार रख लें और कुछ और गिफ्ट कर दें, एक लैपटॉप भी चलेगा।”

इसे भी पढ़िए :  स्वतंत्रता दिवस पर पतंगबाजी से पक्षियों की स्वतंत्रता पर खतरा, मांझे से लगभग 1000 पक्षियां घायल

उन्होंने इसका कारण बतया है कि कार को रखने में काफी खर्च आता है। इससे पहले इसी तरह के मामले में जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने भी जर्मन बीएमडब्ल्यू गिफ्ट मिलने पर उसे लौटाने की इच्छा जताई थी। क्योंकि उनके शहर की सड़कें अच्छी नहीं थी।

हालांकि, समर्पण करिअर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर आरएल पूनिया ने कहा, “पहले वे कार रखना चाहते थे। लेकिन अब वे इसे बेचना चाहते हैं क्योंकि लड़के की मां को किडनी के इलाज के लिए पैसों की जरूरत है।” पूनिया का कहना है कि वो इस कार को एक फंक्शन में बेचने के लिए रखेंगे। उन्होने यभी कहा कि लड़के का तन्मय का परिवार खुद भी कार बेच सकता है।

इसे भी पढ़िए :  पहले करते हैं अफीम का नशा, फिर मदमस्त होकर फरमाते हैं इश्क