हैवानियत! इस लड़की ने पेड़ काटने का किया विरोध, सरपंच के गुर्गों ने लड़की को दी सबसे खौफनाक सज़ा

0
पेड़

राजस्थान के जोधपुर जिले में दिल को दहला देने वाली एक ऐसी घटना सामने आई है जिसके बारे में सुनकर आपकी रुह तक कांप जाएगी। जोधपुर हरियाढ़ाबा गांव में रहने वाली एक महिला को दंबगों से पेड़ काटने से मना किया तो वो उसे इतना मंहगा साबित हुआ कि उसकी कीमत उसे जान देकर चुकानी पड़ी।

जानकारी के अनुसार जोधपुर के हरियाढ़ाणा गांव की महिला इस महिला ने पेड़ कोटने का विरोध किया तो दबंगों ने उसे जिंदा ही जला दिया। आग लगने के बाद मदद के लिए ललिता इधर- उधर दौड़ी लेकिन किसी ने मदद नहीं की। काफी देर के बाद उसकी बहन आई, जिसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ललिता को जोधपुर के एमजीएच अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन वो जिंदा नहीं बच पाई। वहीं हत्या को लेकर गांव के सरपंच, पटवारी सहित 10 लोगों पर आरोप लगाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  महाराष्ट्र सरकार की कर्ज माफी की घोषणा से खुश नहीं हैं किसान, पढ़िये क्यों

थानाप्रभारी सुरेश चौधरी ने ANI को बताया-  सरपंच, पटवारी और अन्य लोगों ने पेट्रोल डाल कर लड़की को जिंदा जला दिया। शव को शवगृह में रखा गया है। शीघ्र ही जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव में बन रही सड़क को जान-बूझकर पटवारी और कुछ लोग मिलीभगत कर उनके खेत से निकालने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए खेत में लगे पेड़ काटे जा रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  लखनऊ: रैनबसेरे में घुसी बेकाबू कार, चार ,लोगों की मौत

कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतक के भाई ने बताया कि गांव के सरपंच रणवीरसिंह, पटवारी ओमप्रकाश, श्रवणसिंह, हिम्मतसिंह, मदनसिंह, सुरेश, बाबू और भैरूबख्श ने उसकी बहन ललिता पर पेट्रोल डालकर जला दिया। मृतक के परिवार ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

इसे भी पढ़िए :  AIIMS में बंद हुआ VIP काउंटर, सिफारिशी मरीज़ों की मुश्किले बढ़ी