अलेप्पो: 7 साल की बच्ची ने सोशल मीडिया पर लिखा आखिरी संदेश, ‘बचने की उम्मीद नहीं’

0
अलेप्पो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सीरिया के अलेप्पो शहर के हालात तो जगजाहिर हैं ही। गृहयुद्ध और आतंकवाद से ये शहर जकड़ा हुआ है। यहां रहने वाली सात साल की बच्ची बाना और उसकी मां फातिमा ने यहां के हालातों की जो तस्वीर सोशल मीडिया के जरिये सबके सामने रखी है उसे देखकर वाकई किसी की भी रूह कांप जाएगी। फातिमा और बाना ने ट्विटर पर एक के बाद एक ट्वीट करके वहां हो रही बमबारी और हवाई हमले की एक भयंकर तस्वीर सामने रखी है। उन्होंने लिखा, ‘हम भाग रहे हैं। भारी बमबारी में कई लोग मारे गए हैं। हम जिंदा रहने के लिए लड़ रहे हैं- फातिमा।’

NBT की खबर के मुताबिक, ट्विटर पर बाना के 1.4 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। अलेप्पो पर लगातार की जा रही लगातार बमबारी की कई तस्वीरें और विडियोज भी उन्होंने पोस्ट किए हैं। इस सबके बीच वहां के लोगों की जिंदगी कितनी मुश्किल हो गई है, इसका अंदाजा इन ट्वीट्स से लग जाता है। 27 नवंबर को बाना की मां फातिमा ने लिखा, “आखिरी संदेश- अभी हमपर भारी बमबारी हो रही है। हम और जिंदा नहीं रह पाएंगे। जब हमारी मौत हो, तो उन 2 लाख लोगों के बारे में बात करते रहिएगा जो अब भी यहां फंसे हुए हैं। विदा- फातिमा।” अलेप्पो में रूस के नेतृत्व में राष्ट्रपति बशर-अल असद की सेना विरोधी गुट के कब्जे वाले हिस्सों में जमकर सैन्य कार्रवाई कर रही है। बाना ने ट्वीट कर इस बमबारी के कारण हो रही बर्बादी और मौतों की खौफनाक तस्वीर पेश की है।

कई घंटे बाद 28 नवंबर को धूल से ढकी हुई बाना की एक तस्वीर को उनकी मां ने ट्विटर पर अपलोड किया और लिखा, “आज की रात के लिए हमारे पास कोई घर नहीं है। हमारे घर पर बम गिराया गया और अब वह बर्बाद होकर बस मलबा बच गया है। मैंने लोगों को मरते देखा और मैं भी तकरीबन मर ही गई थी। बाना #अलेप्पो।” इसके अगले दिन एक और ट्वीट कर उन्होंने लिखा, “अभी हमपर भारी बमबारी हो रही है। हम जिंदगी और मौत के बीच में हैं। कृपया हमारे लिए दुआ करते रहिए। #अलेप्पो।”

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  मुश्किल में फंसे कॉमेडी किंग कपिल को मिला विवेक का सहारा