सेना द्वारा बमबारी शुरू किए जाने पर बाना की मां फातिमा ने लिखा, “सेना आ गई है। बिल्कुल गंभीरता से कह रही हूं कि यह हमारी जिंदगी के आखिरी दिन हो सकते हैं। इंटरनेट भी नहीं है। कृपया हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
सीरिया और उसकी सहयोगी सेना की ओर से सोमवार को बताया गया कि उन्होंने पूर्वी अलेप्पो के एक हिस्से को विरोधी गुट के कब्जे से छीनकर हासिल कर लिया है। बताया गया है कि अलेप्पो में हमला तेज कर दिया गया है और विरोधी गुट के सबसे मजबूत शहरी गढ़ में ही उसे कुचलने की पूरी कोशिश की जा रही है। रॉयटर्स की एक खबर के मुताबिक, बमबारी में अपना घर खो देने के बाद फातिमा और उनका परिवार फिलहाल अपने पड़ोसी के साथ रह रहा है, लेकिन वे अपने लिए एक दूसरे घर की तलाश भी कर रहे हैं।
Difficult afternoon in East #Aleppo pic.twitter.com/OhIxcvZbZj
— Bana Alabed (@AlabedBana) November 26, 2016
ट्विटर पर फातिमा ने बताया, “हम इसके लिए इंतजार करेंगे और देखेंगे कि आगे क्या होता है, क्योंकि अभी तो जिंदगी के लिए ही संघर्ष कर रहे हैं।” 26 नवंबर को किए गए एक ट्वीट में बाना ने अपनी एक तस्वीर अपलोड करते हुए लिखा था, “गुड आफ्टरनून। युद्ध को भूलने के लिए मैं पढ़ रही हूं।” इस तस्वीर को पोस्ट किए जाते समय बाना का घर सलामत था।