जम्मू कश्मीर: नगरोटा में 2 ऑफिसर समेत 7 जवान शहीद, 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

0
नगरोटा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उरी के बाद एक बार फिर आतंकियों ने भारतीय सेना पर बड़ा हमला किया है। जहां इस हमले में सेना के 7 जवान शहीद हो गए वहीं सेना ने भी दुश्मन को मुंह तोड़ जवाब देते हुए 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। उरी अटैक के बाद नगरोटा में कैंप पर सबसे बड़ा हमला है। इस बार आतंकवादीयों ने भारतीय सेना पर डबल अटैक करते हुए नगरोटा और सांबा को निशाना बनाया है।

इसे भी पढ़िए :  पाक सीरीज पर केंद्र की ना, कहा- मौजूदा हालात में पाकिस्‍तान के साथ क्रिकेट संभव नहीं

कल सुबह करीब साढ़े पांच बजे शुरू हुई मुठभेड़ करीब 14 घंटे चली। कल रात में आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया था लेकिन आज फिर से नगरोटा में सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है।

सेना ने अपने बयान में बताया है कि मंगलवार की सुबह, भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने पुलिस की यूनिफॉर्म में आर्मी यूनिट पर हमला किया। यह आर्मी यूनिट नरगोटा कॉर्प्स हेडक्वॉर्टर से तीन किलोमीटर की दूरी पर है। आतंकवादी फायरिंग करते हुए और ग्रेनेड फेंकते हुए ऑफिसर्स मेस कॉम्प्लेक्स में दाखिल हो गए। शुरुआती जबावी कार्रवाई में, एक अफसर और तीन जवान शहीद हो गए।

इसे भी पढ़िए :  पाक ने हिंदू श्रद्धालुओं को वीजा खत्म होने से पहले ही वापस भेजा

इसके बाद आतंकवादी दो इमारतों में दाखिल हो गए, जहां अफसर अपने परिवार के साथ मौजूद थे। ऐसे में बंधक संकट जैसी स्थिति पैदा हो गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तानी कलाकारों पर नही आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाएं: तसलीमा नसरीन

इनमें 12 सैनिक, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे। हालांकि, इस रेस्क्यू के दौरान एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए। तीन आतंकवादियों के शव बरामद किए गए हैं और पूरे इलाके की तलाशी के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि नगरोटा में सेना की अहम यूनिट है और यह हाइवे के नजदीक भी है।

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse