जम्मू-कश्मीरः लश्कर आतंकी सांबा में चलती ट्रेन को करना चाहते थे तबाह

0
जम्मू-कश्मीर
प्रतिकात्मक पिक्चर

मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के नगरोटा और चमलियाल में आतंकी हमलों के बाद पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नापाक इरादे सामने आए हैं। कहा जा रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा के तीनों आतंकी जम्मू के सांबा में चलती ट्रेन में ब्लास्ट करना चाहते थे। इतना ही नहीं इसके बाद उनका इरादा ट्रेन या आर्मी कैंप पर इस तरह के केमिकल फेंकने का था, जिससे वो जल जाएं।

इसे भी पढ़िए :  ओवैसी को तगड़ा झटका, महाराष्ट्र में पार्टी का रजिस्ट्रेशन रद्द

आज तक की खबर के अनुसार, इंटेलिजेंस के सूत्रों का कहना है कि इतिहास में पहली बार मारे गए आतंकियों के पास से बड़े हथियार और गोलाबारूद बरामद हुए हैं। आतंकियों के पास से चेन्ड आईईजी, सुसाइड बेल्ट और विस्फोटकों से भरे हुए सुसाइड बैग मिले हैं। साथ ही, आतंकियों के पास से कम्यूनिकेशन के बेहतर उपकरण भी मिले हैं, जिसके जरिए वो पाकिस्तान में अपने हैंडलरों से संपर्क में थे। सूत्रों ने बताया कि आतंकियों का ये ग्रुप बेहतरीन उपकरणों से लैस था और सुरक्षाबलों के साथ लंबे समय तक जूझने के लिए इनके पास एनर्जी टैब्लेट, एनर्जी ड्रिंक और मेवे थे।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर समस्या राजनीतिक नहीं, इस्लामिक कट्टरपंथियों का सांप्रदायिक आंदोलन: वीएचपी