सिक्किम बॉर्डर विवाद: क्यों पीछे हटने को तैयार नहीं है भारत? पढ़ें पूरी खबर

0
सिक्किम

पिछले कुछ हफ्तों में भारत और चीन के बीच सिक्किम की सरहद को लेकर दोनो के बीच तनातनी जारी है। चीन लगातार दादागिरी दिखा रहा है, लेकिन भारत ने भी अपना रुख साफ कर दिया है कि वह चीनी धमकियों से पीछे हटने वाला नहीं है। भारतीय सैनिक सिक्किम-तिब्बत-भूटान तिराहे के नजदीक रणनीतिक जमीन की सुरक्षा के लिए खुदाई कर रहे हैं। यह इलाका एक हाइडल प्रॉजेक्ट से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर है। यह हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रॉजेक्ट झलोंग की जलढाका नदी पर स्थित है जो कि भूटान की सीमा से ज्यादा दूर नहीं है। जलढाका तोर्षा नदी के साथ ब्रह्मपुत्र नदी में गिरती है। भूटान में डोकलाम के पहाड़ी इलाके से होते हुए इस भूभाग पर चीन की सड़क बनाने की योजना है। अगर वह इसमें कामयाब हो जाता है तो इससे इस इलाके पर संकट आ सकता है।

इसे भी पढ़िए :  चीन का खौफनाक सच आया सामने, इसलिए रोकी थी कैलाश मानसरोवर की यात्रा

Click here to read more>>
Source: