जापान के फुकुओका में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से छह लोगों की मौत हो गयी और 80 हजार लोग बेघर हो गये। मौसम विभाग ने और बारिश तथा उसके कारण भूस्खलन की चेतावनी जारी की है। भूस्खलन के बाद मलबों का तेज बहाव होने से हजारों राहतकर्मियों को बचाव कार्य करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम एजेंसी के मुताबिक क्युशु द्वीप के दक्षिण पश्चिम इलाके में स्थित फुकुओका के एक हिस्से में पिछले 48 घंटों से लेकर कल मध्य रात्रि तक 593 मिलीमीटर बारिश हुई।