जी-20 सम्मेलन अटेंड करने जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी, ये होगा एजेंडा

0
मोदी
Source: ANI Twitter

पीएम मोदी अपने तीन दिवसीय इजरायली दौरे के बाद जी-20 सम्मेलन के लिए जर्मनी पहुंच गए हैं। इस मौके पर मोदी  ब्रिटेन, जापान तथा कनाडा के प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। बता दें कि चीन ने सीमा विवाद को लेकर चल रहे तनाव के बीच राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी की मुलाकात के लिए इनकरा कर दिया है।

 

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने एक सवाल के जवाब में कहा, “प्रधानमंत्री जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए छह से आठ जुलाई तक हैम्बर्ग के दौरे पर रहेंगे। बागले ने कहा, जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर अर्जेटीना, कनाडा, इटली, जापान, मेक्सिको, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन तथा वियतनाम के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय बैठकें होंगी। इससे पहले, चीन के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर राष्ट्रपति शी जिनपिंग तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक की संभावना न के बराबर है, क्योंकि सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच गतिरोध के कारण यह ‘माहौल उपयुक्त नहीं’ है।

ये है जी-20 का एजेंडा

इसे भी पढ़िए :  दलित अत्याचार पर कांग्रेस ने बोला मोदी पर हमला, कहा प्रधानमंत्री का असहाय एवं दब्बू दिखना उचित नहीं

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगले दो दिन दुनिया को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर जी20 देशों के नेताओं के साथ बात होगी। इनमें आर्थिक विकास, सतत विकास और शांति एवं स्थिरता पर बात होगी।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिये 'उर्जित पटेल हाय हाय' के लगे नारे

 

उन्होंने कहा कि पिछले साल हांगझू में हुई जी20 समिट में उठाए गए मुद्दों पर प्रगति की समीक्षा हो सकती है। इनमें आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, विकास और व्यापार, डिजिटलाइजेशन, स्वास्थ्य, रोजगार, पलायन, महिला सशक्तिकरण और अफ्रीका के साथ भागीदारी पर चर्चा होने की संभावना है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में बॉलीवुड फ़िल्मों के बैन से बढ़ेगा पाईरेसी का खतरा

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली बार की तरह ही बैठक से अलग दूसरे देशों के नेताओं के साथ मुलाकात होगी और द्विपक्षीय रिश्तों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

 

हैम्बर्ग में जी20 समिट के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा, जापान और ब्रिटेन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसकी पुष्टि हो गई है।

Source: Aaj Tak