अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बहुत जल्दी आतंकियों के पनाहगार पाकिस्तान को सबक सिखाने की योजना में हैं। वो पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने वाले अमेरिकी कांग्रेस के विधेयक को मंजूरी देंगे। यह बात डोनाल्ड ट्रंप की सलाहकार परिषद के अहम सदस्य भारतीय मूल के शलभ कुमार ने कही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले मशहूर कारोबारों शलभ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच अच्छी समझ होगी। इससे दोनों देशों के रिश्ते भी अच्छे होंगे। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति रहने के दौरान निश्चितरुप से भारत और अमेरिका के बीच भागीदारी नई ऊंचाइयों को छुएंगे। शलभ ने कहा कि पाक को आतंकी देश घोषित करने की मांग वाले विधेयक को अमेरिकी कांग्रेस में पेश किया जा चुका है, जिसको डोनाल्ड ट्रंप मंजूरी दे सकते हैं। ये पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका की कड़ी कार्रवाई होगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश