नोटबंदी के बाद नोट बदलवाने के लिए बैंकों के बाहर लगी लंबी कतारों को कम करने लिए सरकार ने उंगली पर स्याही लगाने का फैसला लिया था ताकि एक ही इंसान बार-बार पैसे ना निकाल सके। लेकिन सरकार के इस फैसले पर चुनाव आयोग ने आपत्ति जताई है। इसके लिए आयोग ने वित्त मंत्रालय को खत लिखा है।
EC raised the concern as several states will be going to polls and this is one of major points to mark citizens who have already voted
— ANI (@ANI_news) November 18, 2016
चुनाव आयोग ने कहा है कि आने वाले दिनों में कई राज्यों में चुनाव है। स्याही एक मुख्य चिन्ह है जिससे वोट देने वाले की पहचान होती है। इसे देखते हुए आयोग ने स्याही के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है।
#FLASH: Election Commission writes to Finance ministry not to use indelible ink in banks. #demonetization
— ANI (@ANI_news) November 18, 2016
बताते चलें कि मंगलवार को आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा था कि नोट बदलवाने के लिए लोगों की उंगली पर स्याही का निशान लगाया जाएगा। उन्होंने कहा था कि यह निशान ठीक वैसा ही होगा जैसा वोट देते समय लगाया जाता है।