नोटबंदी: इंक के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग ने जताई आपत्ति, वित्त मंत्रालय को लिखी चिट्ठी

0
नोटबंदी

नोटबंदी के बाद नोट बदलवाने के लिए बैंकों के बाहर लगी लंबी कतारों को कम करने लिए सरकार ने उंगली पर स्याही लगाने का फैसला लिया था ताकि एक ही इंसान बार-बार पैसे ना निकाल सके। लेकिन सरकार के इस फैसले पर चुनाव आयोग ने आपत्ति जताई है। इसके लिए आयोग ने वित्त मंत्रालय को खत लिखा है।

चुनाव आयोग ने कहा है कि आने वाले दिनों में कई राज्यों में चुनाव है। स्याही एक मुख्य चिन्ह है जिससे वोट देने वाले की पहचान होती है। इसे देखते हुए आयोग ने स्याही के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है।

बताते चलें कि मंगलवार को आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा था कि नोट बदलवाने के लिए लोगों की उंगली पर स्याही का निशान लगाया जाएगा। उन्होंने कहा था कि यह निशान ठीक वैसा ही होगा जैसा वोट देते समय लगाया जाता है।

इसे भी पढ़िए :  अगर आप न्यूज़ चैनल नहीं देखते तो जरूर देखिए ये 10 मिनट का बुलेटिन और रखिए खुद को अपडेट। देखिए -GOOD MORNING COBRAPOST