पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रोफी में जीत के बाद वहां की मीडिया में भारतीय टीम का जम के मजाक उड़ाया जा रहा है। वहीं इस बीच पाकिस्तान के बोल न्यूज चैनल के ऐंकर आमिर लियाकत ने टीम की जीत के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। लियाकत ने प्रधानमंत्री के नरेंद्र मोदी के साथ- साथ भारतीय जनता को भी खूब बुरा-भला कहा और खराब भाषा का प्रयोग किया ।
आमिर लियाकत ने भारतीय टीम की हार पर ताना मारते हुए कहा, ‘मैं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कहना चाहता हूं कि तुमने जो पाकिस्तान का पानी रोक रखा है उसी में जाकर डूब मरो। चुल्लू भर पानी तो नहीं है, लेकिन पाकिस्तान के रोके हुए पानी में डूब जाओ।’ लियाकत ने कहा कि कश्मीर के घर-घर में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे आज लग रहे हैं।
साथ ही ऐंकर ने भारत के पूर्व खिलाड़ियों सौरभ गांगुली और वीरेंद्र सहवाग पर भी निशाने पर ले लिया। जीत से उत्साहित ऐंकर ने भाषा की मर्यादा की सारी हदें पार कर दीं। इस ऐंकर ने बॉलिवुड स्टार ऋषि कपूर के लिए कहा, ‘हम अपने नाम में कपूर नहीं लगाते हैं। हम कपूर नाम वालों को खा जाते हैं।’
कार्यक्रम की शुरुआत में इस ऐंकर ने पाक खिलाड़ियों की दिल से तारीफ की। मोहम्मद आमिर, हसन अली, फखर जमान और कप्तान सरफराज की तारीफ में कसीदे पढ़े। कार्यक्रम के आखिर में ऐंकर ने कहा कि हम अपने देश के लिए चैंपियंस ट्रॉफी चाहते थे। हमारी टीम ने वह अब जीत लिया है।