समाजवादी पार्टी के नेता तरुण यादव का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो ये एलान कर रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का सर कलम करने वाले को उचित इनाम देंगे। वीडियो में तरुण यादव एक भाषण को पढ़ते हुए ये सब बोल रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, वीडियो 7 दिसंबर को बनाया गया है। वैसे तो तरुण देव यादव बागपत जिले से सपा की यूथ विंग के अध्यक्ष थे लेकिन फिलहाल सपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने जिले लेवल की सारी युनिटों को फिलहाल के लिए समाप्त कर दिया है। वीडियो में तरुण अमित शाह और नरेंद्र मोदी को नोटबंदी की वजह से आपातकाल जैसे हालात पैदा करने वाला और 2002 गोधरा दंगों को दोषी करार देते हैं। जिस लेटर में से तरुण सब पढ़ रहे थे वह समाजवादी पार्टी युवजन सभा जिला अध्यक्ष के लेटरपेड पर उन्होंने लिखा हुआ था। यह वीडियो शुक्रवार को सामने आया। वीडियो में तरुण मोदी और शाह को बागपत में रैली करके दिखाने की चुनौती भी देते दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि यह वीडियो यूथ विंग की एक मीटिंग में शूट किया गया जो कि लोकल स्तर के किसी पार्टी कार्यालय में हुई थी। तरुण यह भी कहते हैं कि सपा के लोग मोदी के पुतले फूंकेंगे।
देखें वीडियो