महिलाओं को हक दिलाने वाली तृप्ति देसाई पर जातिसूचक टिप्पणी का आरोप, केस दर्ज

0
तृप्ति देसाई
फाइल फोटो

महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर और हाजी अली दरगाह में महिलाओं के प्रवेश को लेकर आवाज उठाने वाली सोशल वर्कर तृप्ति देसाई और उनके पति पर एक शख्स के साथ मारपीट, लूट और जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप लगा है। इस मामले में पुणे की हिंजवाड़ी पुलिस ने तृप्ति के अलावा पांच और लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।

इसे भी पढ़िए :  शाहरुख खान बोले-'चाहे मुझे अपना पजामा क्यों ना बेचना पड़े पर धोनी को खरीदकर रहूंगा'

 

हिंजवाड़ी पुलिस के मुताबिक, 27 जून की सुबह विजय मकासरे नामक एक शख्स अपनी कार से कहीं जाने के लिए निकला था। इसी दौरान तृप्ति देसाई, उनके पति प्रशांत देसाई, सतीश देसाई समेत 6 लोगों ने विजय की कार का रास्ता रोका और डंडे और रॉड से उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया। पुलिस को दी शिकायत में विजय ने बताया कि प्रशांत देसाई ने उनके गले से सोने की चेन खींच ली और उनके पास रखे 27 हजार रुपये भी लूट लिए।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में 'एंटी रोमियो स्क्वॉयड' टीम को लीड कर रही थी महिला IPS, मनचले ने मुंह पर ही फूंक दी सिगरेट

 

 

Click here to read more>>
Source: