नोटबंदी के इस आलम में कैश को लेकर एटीएम और बैंक के सामने लगी लंबी लाइनों से आपका भी सामना हुआ होगा। लाइनों में लगने की वजह से कई लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर भी एक तस्वीर वायरल हो रही है।
एक अखबार के फोटो जर्नलिस्ट ने गुडगांव बैंक के बाहर इस फोटो को क्लिक किया है जो नोटबंदी से परेशान एक बुजुर्ग का दर्द बयां कर रही है। कैश लेने आए बैंक की लाइन में लगे इस बुजुर्ग का दर्द छुप नहीं सका। दरअसल लाइन से अपना नंबर हट जाने पर ये बुजुर्ग वहीं खड़े-खड़े ही रोने लगा। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर लोगों के दिलों को छू गई है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कह चुके हैं कि नोटबंदी से हुई समस्या वादे के मुताबिक 50 दिनों के बाद समाप्त हो जाएगी।
Old man cries in Gurgaon after missing his spot in a long queue… and they said only the rich will cry.
Photo by @parveenkumar_ht pic.twitter.com/Cn4Hkp3BD7— Anupam Thapa (@anupamthapa) December 14, 2016
(खबर इनपुट लाइव हिन्दुस्तान)