बहुत जल्द रितिक रोशन और यामी गौतम की जोड़ी ‘काबिल’ फिल्म में नज़र आने वाली है। फिल्म के रिलीज़ से पहले ही इसके गाने ने सबका दिल जीत लिया है। और रितिक की एक फैन ने इस गाने पर डांस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। और खास बात ये है कि उन्होने इस गाने को बहुत खूबसूरती से कैमरे पर उतारा है। आपको बता दें साइजा दासरी नाम की ये फैन देख नहीं सकती है लेकिन डांस करते हुए उसे देखकर आपको इस बात का ज़रा भी पता नहीं चलेगा। रितिक ने भी साइजा को इस वीडियो के लिए शुक्रिया अदा करते हुए एक ट्वीट किया।
Saija! U made my heart dance !! Visually challenged or not, u r BEAUTIFUL !! Love you for sending me this. Made me so happy! Pls watch this https://t.co/UM7hHWfzIb
— Hrithik Roshan (@iHrithik) December 13, 2016
I Danced 2 #kaabilhoon fr u @iHrithik im a viually chalnged girl but overcame wid ur inspiration Danced wid my Soul! https://t.co/bfeOwySQD2
— Saija Dasari (@saijadasari) December 13, 2016
रितिक की ये फिल्म 25 जनवरू 2017 को रिलीज़ हो जाएगी। आपको बता दें यामी और रितिक पहली बार फिल्मी पर्दे पर एक साथ नज़र आएंगे।