रितिक रोशन की इस खास फैन ने इस तरह किया उन्हें सरप्राइज़, देखें वीडियो

0
रितिक रोशन

बहुत जल्द रितिक रोशन और यामी गौतम की जोड़ी ‘काबिल’ फिल्म में नज़र आने वाली है। फिल्म के रिलीज़ से पहले ही इसके गाने ने सबका दिल जीत लिया है। और रितिक की एक फैन ने इस गाने पर डांस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। और खास बात ये है कि उन्होने इस गाने को बहुत खूबसूरती से कैमरे पर उतारा है। आपको बता दें साइजा दासरी नाम की ये फैन देख नहीं सकती है लेकिन डांस करते हुए उसे देखकर आपको इस बात का ज़रा भी पता नहीं चलेगा। रितिक ने भी साइजा को इस वीडियो के लिए शुक्रिया अदा करते हुए एक ट्वीट किया।

रितिक की ये फिल्म 25 जनवरू 2017 को रिलीज़ हो जाएगी। आपको बता दें यामी और रितिक पहली बार फिल्मी पर्दे पर एक साथ नज़र आएंगे।

इसे भी पढ़िए :  PM मोदी के नोटबंदी फैसले का आमिर खान ने किया समर्थन