जैसे-जैसे वक्त बीतता जा रहा है, ‘बिग बॉस‘ का सीज़न 10 दर्शकों के लिए और भी ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है। जो मजा लोगों को पहले नहीं आ रहा था। लेकिन अब लोग बिग बॉस को पसंद करने लगे है। शो को थोड़ा और मजेदार बनाने के लिए शो मेकर इसमें कुछ और मसाला डालना चाह रहे हैं। जी हां, शो मेकर अब ‘बिग बॉस’ के सबसे कॉन्ट्रोवर्शल कंटेस्टंट को इस घर में लाने की तैयारी कर रहे हैं।
वह कोई और नहीं, बल्कि इमाम सिद्दीकी हैं। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, मनु पंजाबी जिन्होंने हाल ही में घर में दोबारा एंट्री मारी है, उन्होंने प्रियंका से कहा कि शो मेकर्स इस घर में इमाम को लानेवाले हैं। हालांकि, कहा जा रहा है कि वह केवल एक सप्ताह के लिए इस घर में आएंगे। यह पहली बार नहीं, जब इमाम ‘बिग बॉस’ के घर में एंट्री मार रहे हैं, बल्कि इससे पहले सीज़न 8 में भी कुछ समय के लिए दाखिल हो चुके हैं वह।