बिग बॉस सीजन 10 का शुरू होनें का समय नजदीक आ चुका है और अक्टूबर 2016 में यह शुरू होगा इसलिए दर्शकों की बेकरारी भी बढ़ गई है। दर्शक हर साल टीवी स्क्रीन से चिपककर बिग बॉस के सीजन देखते आए हैं। हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस का सीजन कुछ गरम-नरम विवादों से भरा रहेगा आइए देखते हैं बिग बॉस 10 में इस बार कौन कौन से सितारे देखने को मिल सकते है
बॉलिवुड ऐक्टर शाइनी आहूजा को 2009 में अपनी नौकरानी के साथ रेप के मामले में 7 साल की सजा सुनाई गई थी। शाइनी के अतीत का विवादों से बहुत पुराना नाता रहा है हाल ही में वह फिल्म वेलकम बैक में नजर आए थे।
कुछ-कुछ होता है कि छोटी अंजलि यानी सना अब बड़ी हो गई है। टेलिविजन इंडस्ट्री में उन्होंने अच्छी जगह बनाई। सना ने कुछ रिएलिटीज शोज भी किए हैं। अब वह बिग बॉस में एंट्री मारने जा रही हैं।
राहुल राज अप्रैल में तब खूब चर्चा में छा गए थे जब उनकी गर्लफ्रेंड और टीवी सीरियल्स की बालिका वधू प्रत्यूषा बनर्जी ने खुदकुशी कर ली। प्रत्यूषा के कई करीबियों ने प्रत्यूषा की खुदकुशी के पीछे राहुल राज को ही जिम्मेदार ठहराया था।
राधे मां के बारे में तो खूब सुना ही होगा। बिग बॉस के लिए पिछले साल भी उनसे संपर्क किया गया था लेकिन बात नहीं बनी। इस बार शायद वह बिग बॉस के घर में दिखे। वैसे अगर राधे मां बिग बॉस के घर में होंगी तो घर का नजारा देखने लायक होगा। हो सकता है कि घर का माहौल ज्यादा भक्तिमय हो जाए।
सीनियर ऐक्टर कबीर बेदी कुछ महीनों पहले अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाए रहे। बिग बॉस में अगर विवादित हस्तियों को लाने की परंपरा पर कायम रहा गया तो कबीर बेदी भी उनमें से एक जरूर होंगे।
ऐक्टर, होस्ट, सिंगर और म्यूजीशियन राज महाजन अपनी पत्नी से ब्रेक-अप के लिए चर्चा में हैं। वह भी बिग बॉस के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट में से एक हैं।
रणबीर कपूर के कजिन अरमान जैन बॉलिवुड में एंट्री मार ही चुके हैं। हालांकि उनकी फिल्म कुछ खास सफल नहीं रही लेकिन हॉट अरमान बिग बॉस के कैंडिडेट्स बनने के प्रबल दावेदार हैं।
कॉमिडी नाइट्स विद कपिल में गुत्थी का किरदार निभाने वाले हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर को तो आप अच्छी तरह से पहचानते होंगे अब देखना होगी कि बिग बॉस में अगर वह आते हैं तो किस अवतार में दिखते हैं।
गे ऐक्टर-फिल्मकार नक्षत्र भागवे के भी बिग बॉस के घर का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अब जल्द ही पता चल जाएगा कि बिग बॉस के घर का कौन-कौन मेहमान बनकर आ रहा है