वीडियो में देखें- कौन हैं सलमान के सबसे खास दोस्त

0

मुंबई में रविवार को सोहेल खान प्रोडक्‍शन की आगामी फिल्‍म ‘फ्रीकी अली’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस मौके पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म के लीड स्टार्स नवाजुद्दीन सिद्दीकी और एमी जैक्शन के साथ सलमान खान भी नजर आए। इवेंट के दौरान एक रिपोर्टर ने फ्रेंशिप डे का फायदा उठाते हुए सलमान से पूछ ड़ाला ये सवाल। जी हां, रिपोर्टर ने पूछा कौन कौन हैं आपके खास दोस्त जिस पर पहले तो सलमान ने कहा दोस्त तो सभी हैं, लेकिन खास दोस्ती में संजय दत्त, शारूख, आमिर और कटरीना का नाम लिया।

इसे भी पढ़िए :  'ट्यूबलाइट' से शाहरुख की तस्वीरें लीक, इस अहम किरदार में आएंगे नजर

बजरंगी भाईजान ने कहा, “क्लोज फ्रेंड में क्योंकि बचपन से देखा है संजू है शारूख हो गये आमिर है, ये सब बोरिंग लग रहा है न लड़कियों के दे दूं मैं आपको नाम.. कटरीना मेरी दोस्त है और जिसकी फिल्म ‘बार बार देखो’ सोहेल की फिल्‍म ‘फ्रीकी अली’ के साथ रिलीज हो रही है, तो मैं तो दोनो तरफ से खूश हूं।

इसे भी पढ़िए :  10 जुलाई को प्राइम डे के अवसर पर Being Human ई-साइकिल लॉन्च करेगा एमेज़ोन