पाकिस्तान से फिर आई धमकी, कश्मीर नहीं मिला तो भारत पर होगा परमाणु हमला

0

इस्लामाबाद। कश्मीर में आठ जुलाई को मारे गए हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी की मौत से तिलमिलाए सलाहुद्दीन ने पाकिस्तान की धरती से ही भारत को कई धमकियां दीं। सैयद सलाहुद्दीन जो की आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का सरगना है  उसने कश्मीर मुद्दे पर भारत को धमकी दी है। उसने रविवार को कहा कि कश्मीर मुद्दे को हल नहीं किया जाता तो भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूक्लियर वॉर हो सकता है। उसने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों का साथ देने के लिए हर तरह से तैयार है। सलाहुद्दीन उसी आतंकी संगठन का चीफ है जिसके कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद घाटी में हिंसा भड़की थी। वानी की मौत और राजनाथ सिंह के पाक दौरे के विरोध में मार्च निकालते हुए सलाहुद्दीन वाघा बॉर्डर तक आया था।

इसे भी पढ़िए :  70 साल में पहली बार, पाकिस्तान में घुसी सेना ?

-हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी की मौत से तिलमिलाए सलाहुद्दीन ने पाकिस्तान की धरती से ही भारत को कई धमकियां दी।
उसने कहा- अगर इंटरनेशनल कम्युनिटी इस मुद्दे को इग्नोर करती है, और पाकिस्तान भी भारत को रोकने की पूरी कोशिश नहीं करता है तो वह इसके खिलाफ कदम उठाएगें

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में सुरक्षा बलों को भारी कामयाबी, मुठभेड़ में 7 आतंकी ढेर

भारत को धमकी देते हुए कहा- अल्लाह की मर्जी से वो सबकुछ हमारे पास है, जो हमें चाहिए। अब हालात बदल गए हैं और भारत के लिए इसके नतीजे खतरनाक साबित होंगे। क्योंकि यही ऊपर वाले की इच्छा है।
उसने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वो कश्मीरियों को दबाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है।
उसने कहा अब इस नतीजे पर पहुंच चुके हैं कि हथियारों के बिना उन्हें जिहाद नही मिलेगी

चाहे पाकिस्तान हमारी मदद करे या न करे, यूएन अपनी ड्यूटी पूरी करे या न करे। लेकिन कश्मीरी आजादी खून की आखिरी बूंद तक जिहाद करते रहेंगे।
– उसने कहा- भारत और पाकिस्तान के बीच चौथी जंग अब तय है। क्योंकि नतीजा चाहे जो हो, अब कश्मीरी कम्प्रोमाइज करने को तैयार नहीं हैं। और अगर पाकिस्तान हमें मदद देता है तो इस बात की पूरी आशंका है कि दोनों देशों के बीच एटमी जंग होगी।
– सलाहुद्दीन ने कहा कि कहा कि ये पाकिस्तान का काम है कि वो कश्मीरियों को आजादी की लड़ाई में मदद करे।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर: उमर ने शेयर किया सेना की जीप पर बंधे युवक का वीडियो, कहा-पत्थरबाजों से ऐसा बर्ताव कर रही है सेना