अगस्त में रिलीज़ होने जा रही ‘रुस्तम’ और ‘मोहेन जोदारो’ को लेकर बॉलीवुड गलियारों में तरह तरह की बातें हो रही हैं। इन दोनों बड़ी फिल्मों की रिलीज़ डेट को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि दोनों फिल्में एक ही तारीख को रिलीज़ हो रही हैं। लेकिन इस टक्कर में अक्षय कुमार का पलड़ा भारी होता नज़र आ रहा है क्योंकि उनका साथ देने अब आ गए हैं भाईजान यानि कि सलमान खान।
जी हाँ सलमान खान ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर अपने सभी फैंस से अक्षय कुमार की रुस्तम ज़रूर देखने की गुजारिश की है। सलमान खान इससे पहले भी अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ के प्रमोशन के टाइम पर ‘रुस्तम’ की तारीफ करते हुए यह कह चुके हैं कि बॉक्स ऑफिस के असली सुल्तान अक्षय कुमार है।
#10DaysToRustom @akshaykumar pic.twitter.com/Yd50voI8Av
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 2, 2016
दूसरी तरफ भले ही कोई सुपरस्टार रितिक के प्रमोशन के लिए आगे न आया हो लेकिन अक्षय कुमार ने इस बात का एलान पहले ही कर चुके हैं कि दोनों फिल्मों के रिलीज़ के बाद वो रितिक रोशन के साथ पार्टी करेंगे।