फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ का ‘गोरी तू लट्ठ मार’ गाना हुआ रिलीज
        
        
        	 Click here to read more>> 
        		          Source: jagran          
        
    अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ का एक और गाना ‘गोरी तू लट्ठ मार’ रिलीज हो गया। इस नए गाने में अक्षय को होली खेलते हुए दिखाया गया है। गाने में मथुरा के पास की लट्ठमार होली को दिखाया गया है। इसमें केशव अपनी पत्नी जया के गांव में होली खेलने जाता है और इसी दौरान उससे माफी मांगने की कोशिश करता है।

