दक्षिण कोरिया की मल्टीनेशनल और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने अपने Q सीरीज के मिड रेंज स्मार्टफोन्स Q6, Q6a और Q6+ लॉन्च कर दिए हैं। यह तीनों एक ही स्मार्टफोन के वेरिएंट हैं, जिन्हे फुलविज़न डिस्प्ले और 18:9 अस्पेक्ट रेसियो के साथ पेश किया है। रैम और मेमरी के छोड़कर तीनों मॉडल की स्पेसिफिकेशन समान है।