बारिश के मौसम मे यूं रखे अपने गाड़ीयों का ख्याल

0
बारिश के मौसम मे यूं रखे अपने गाड़ीयों का ख्याल

बारिश के मौसम मे न सिर्फ गाड़ी चलाते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए, बल्कि गाड़ी की हालत को लेकर भी सावधान रहना चाहिए। बारिश के वक्त गाड़ी की खराब हालत आपको बड़ी मुश्किल मे डाल सकती है, इसलिए बिना लापरवाही बरते गाड़ी की छोटी से छोटी खराबियों को भी समय रहते दूर करा ले।

अच्छी हालत में हों टायर

बारिश के दौरान सड़क पर फिसलन बढ़ जाती है और इस वजह से घिसे हुए टायर्स के साथ तेजी से ब्रेक लगाने पर गाड़ी के फिसलने का खतरा रहता है। दरअसल, घिसे हुए टायर्स पर ब्रेक बहुत प्रभावी तरीके से नहीं लगते।

इसे भी पढ़िए :  शाओमी एमआई मैक्स 2 भारत में हुआ लॉन्च

वाइपर और वॉशर हों सही स्थिति में

वाइपर ब्लेड्स अगर सही तरीके से काम नहीं करेंगे तो बारिश के वक्त गाड़ी चलाना बेहद मुश्किल हो जाएगा, इसलिए वाइपर ब्लेड्स से जुड़ी सारी दिक्कतें दूर करा ले। इसके अलावा वॉशर सिस्टम को भी चेक करते रहें और वॉशर बॉटल को खाली न रखे।

इसे भी पढ़िए :  गलती से ट्विटर पर सैमसंग खोला अपने इस स्मार्टफोन का राज

गाड़ी की लाइट्स हों सही

गाड़ी की हेडलाइट से लेकर टेललाइट तक सही स्थिति में होनी चाहिए। बारिश के मौसम में विजिबिलिटी कम होने की वजह से अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इलेक्ट्रिक कनेक्शन्स को लेकर रहें सावधान

अगर गाड़ी के इलेक्ट्रिक कनेक्शन ढीले या कमजोर है, तो इन्हें समय रहते सही कराएं। कभी-कभी इलेक्ट्रिक कनेक्शन से जुड़ी छोटी सी समस्या भी बड़ी दुर्घटना की वजह बन जाती है।

इसे भी पढ़िए :  'सारत' ऐप, आईएनसीओआईएस ने किया लॉन्च

ब्रेक्स हों एकदम सही

 

ब्रेक्स को लेकर जरा भी लापरवाही न बरते, ब्रेक पैड्स को साफ कराते रहे और जरूरत पड़ने पर उन्हें बदलवाएं भी। ब्रेक-पैडल मे भी किसी तरह की समस्या को नजरअंदाज न करें।

Click here to read more>>
Source: nbt