‘स्लिम स्मार्टफोन्स’ युवाओं की पहली पसंद

0
स्लिम स्मार्ट फोन (फ़ाइल पिक्चर)

सबसे स्लिम स्मार्ट फोन कि बात कि जाए तो तो एप्पल के आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस इनमें सबसे आगे हैं जो बहुत ही स्लिम और स्मार्ट भी है। अगर इनमें से हम पतले स्मार्टफोन्स की बात करें तो एप्पल के आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस इनमें सबसे आगे हैं जो बहुत ही स्लिम और स्मार्ट है।

इसे भी पढ़िए :  'सारत' ऐप, आईएनसीओआईएस ने किया लॉन्च

इनके अलावा विवो सीरीज के विवो 5 और विवो 3 भी मार्केट में उपलब्ध हैं जो आपकी बजट के लिहाज से किफायती फोन्स हैं। ये काफी हल्के और स्लिम हैं। सैमसंग के गैलेक्सी एस7एज भी इन्हीं स्लिम फोन्स में शामिल है, लेकिन इनकी कीमत भी आईफोन की तरह काफी ज्यादा है।

इसे भी पढ़िए :  बारिश के मौसम मे यूं रखे अपने गाड़ीयों का ख्याल

Click here to read more>>
Source: Dainik Jagran