अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी जीप ने भारत में Jeep Compass लॉन्च की

0
file pict
jeep compass launch

अमेरिकी कंपनी जीप ऑटोमोबाइल ने भारत में अपनी एसयूवी Jeep Compass लॉन्च की है हालांकि इसे आधिकारिक तौर पर पहले ही पेश किया गया था, लेकिन आज इसकी कीमत का ऐलान हुआ है। इसकी शुरुआती कीमत 14।95 लाख रुपये है जबकि टॉप मॉडल 20।65 लाख रुपये की है।

इसे भी पढ़िए :  भारत में लॉन्च 8GB रैम वाला Asus Zenfone AR स्मार्टफोन

इस एसयूवी को भारत में ही बनया गया है।जीप compass पाँच रंगो  में उपलब्ध होगी। इनमें मिनिमल ग्रे, ऐग्जॉटिका रेड, वोकल व्हाइट, हाइड्रो ब्लू और ब्रिलिएंट ब्लैक शामिल हैं। कंपनी ने कहा है कि Jeep Compass की 5,000 बुकिंग की जा चुकी है और अभी तक इसके लिए 38 हजार इंक्वायरी हुई है।

इसे भी पढ़िए :  कई मौतों का कारण बना 'ब्लू वेल चैलेंज गेम', जानिए इसके पीछे का सच

दावा किया गया है कि यह कंपनी द्वारा बनाई जाने वाले मॉडल की तुलना में इसमें सबसे बेहतर एयरोडायनैमिक्स हैं।Jeep Compass तीन वैरिएंट और 7 ट्रिम ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इनमें स्पोर्ट, लॉन्गिट्यूड ऑप्शन, लॉन्गिट्यूड, लिमिटेड, लिमिटेड ऑप्शन, लिमिटेड 4X4 और लिमिटेड 4X4 ऑप्शन शामिल हैं।

इसे भी पढ़िए :  बारिश के मौसम मे यूं रखे अपने गाड़ीयों का ख्याल

Click here to read more>>
Source: Aaj Tak