शराब से भी बुरी मोबाइल की लत

0
fgh

मोबाइल फोन को अपनी जिंदगी से भी अधिक अहमियत देना हर व्यक्ति को समस्याओं के अंबार के पास ला कर खड़ा कर दिया है।जिससे आज हर व्यक्ति शारीरिक और मानसिक समस्याओं से जूझ रहा है और यह आदत शराब पीने या जुआ खेलने जितनी ही बुरी है। उसकी अपनी पूरी जिंदगी मोबाइल फोन में हीं पूरी तरह से गुम हो गई है। मेयो क्लिनिक यूएस की रिसर्च में पाया गया कि सेलफोन के अत्यधिक इस्तेमाल से कैंसर भी हो सकता है।

इसे भी पढ़िए :  जॉनसन एंड जाॅनसन बेबी पाउडर से महिला को हुआ कैंसर, अदालत ने ठोका 467 करोड़ का जुर्माना

मोबाइल फोन के अधिक इस्तेमाल से अनेकों परेशानियां सामने आ रही है, जैसे नजर कमजोर होना, कम सुनाई देना, नींद ना आना और गर्दन दर्द जैसी समस्याओं के साथ मानसिक समस्याएं जैसे नोमोफोबिया (फोन गुम होने का डर सताना) और फैंटम वाइब्रेशन सिंड्रोम (फोन की घंटी हर वक्त सुनाई देना) हो रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  ये वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे सनी लियोनी के कायल

Click here to read more>>
Source: patrika