शराब से भी बुरी मोबाइल की लत

0
fgh

मोबाइल फोन को अपनी जिंदगी से भी अधिक अहमियत देना हर व्यक्ति को समस्याओं के अंबार के पास ला कर खड़ा कर दिया है।जिससे आज हर व्यक्ति शारीरिक और मानसिक समस्याओं से जूझ रहा है और यह आदत शराब पीने या जुआ खेलने जितनी ही बुरी है। उसकी अपनी पूरी जिंदगी मोबाइल फोन में हीं पूरी तरह से गुम हो गई है। मेयो क्लिनिक यूएस की रिसर्च में पाया गया कि सेलफोन के अत्यधिक इस्तेमाल से कैंसर भी हो सकता है।

इसे भी पढ़िए :  छोटा कद होने के फायदे, पढ़िए पूरी खबर

मोबाइल फोन के अधिक इस्तेमाल से अनेकों परेशानियां सामने आ रही है, जैसे नजर कमजोर होना, कम सुनाई देना, नींद ना आना और गर्दन दर्द जैसी समस्याओं के साथ मानसिक समस्याएं जैसे नोमोफोबिया (फोन गुम होने का डर सताना) और फैंटम वाइब्रेशन सिंड्रोम (फोन की घंटी हर वक्त सुनाई देना) हो रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  स्कूटी चलाने वालों को जल्द मिलेगा बड़ा फायदा

Click here to read more>>
Source: patrika