भारत में शाओमी एमआई मैक्स 2 लॉन्च हो गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दी गई 5300mAh की बैटरी है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि सिर्फ 1 घंटे की चार्जिंग में पूरे दिन भर का बैकअप मिलेगा, साथ ही कंपनी का दावा 57 घंटे के टॉकटाइम का है। इस फोन की एक और खासियत इसकी 6.44 इंच की डिस्प्ले है। एमआई मैक्स 2 पिछले साल लॉन्च हुए एमआई मैक्स का ही अपग्रेडेड वर्जन है।
इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 5300 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्जिंग 3.0 को सपोर्ट करती है। फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के वेरियंट में आएगा। इसकी कीमत 16,999 रुपये होगी। फोन की बिक्री 20-21 जुलाई को एमआई.कॉम और एमआई होम से होगी, वहीं 27 जुलाई से फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से होगी।





































































