वेंकैया नायडू होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

0
venkaiah naidu
वेंकैया नायडू होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू को एनडीए ने अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी की सोमवार शाम हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में नायडू के नाम पर सहमति बनी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़िए :  उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने डाला वोट

बैठक के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नायडू के नाम का औपचारिक ऐलान किया। दूसरी ओर, कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए ने महात्मा गांधी के पौत्र गोपाल कृष्ण गांधी को अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है।

इसे भी पढ़िए :  सेल्फी की वजह से महिला आयोग की सदस्य को देना पड़ा इस्तीफा

उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। बताया जा रहा है कि वह मंगलवार को सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे।

बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि वेंकैया नायडू बचपन से ही भाजपा से जुड़े रहे। उन्होंने बताया कि वेंकैया के नाम पर एनडीए के सभी घटक दलों ने उनका समर्थन किया है। भारतीय जनता पार्टी इस बात को लेकर अस्श्वस्त है कि वो सदन में 500-550 वोट तक हासिल करने में सफल रहेंगे।

इसे भी पढ़िए :  स्मृति ईरानी की इस दरियादिली को कभी नहीं भूलेगा यह मोची

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK