केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू को एनडीए ने अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी की सोमवार शाम हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में नायडू के नाम पर सहमति बनी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया।
बैठक के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नायडू के नाम का औपचारिक ऐलान किया। दूसरी ओर, कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए ने महात्मा गांधी के पौत्र गोपाल कृष्ण गांधी को अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है।
उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। बताया जा रहा है कि वह मंगलवार को सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे।
बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि वेंकैया नायडू बचपन से ही भाजपा से जुड़े रहे। उन्होंने बताया कि वेंकैया के नाम पर एनडीए के सभी घटक दलों ने उनका समर्थन किया है। भारतीय जनता पार्टी इस बात को लेकर अस्श्वस्त है कि वो सदन में 500-550 वोट तक हासिल करने में सफल रहेंगे।
































































