स्मृति ईरानी की इस दरियादिली को कभी नहीं भूलेगा यह मोची

0
स्मृति ईरानी

मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी एक बार खबरों में हैं। हालांकि इस बार वो किसी विवाद को लेकर नहीं बल्कि अपने बड़े दिल को लेकर खबरों में हैं। दरअसल, स्मृति ईरानी ने अपनी टूटी चप्पल बनवाने के लिए मोची को 10 के बदले दिए 100 रुपये दिए हैं। उनकी ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब: पठानकोट में मिलिट्री एरिया के पास से दो संदिग्ध बैग बरामद

तमिलनाडु के कोयंबटूर पहुंची केंद्रीय मंत्री जब फ्लाइट से उतरीं उनकी चप्पल की पट्टी अचानक टूट गई। तभी एक छोटी सी दुकान लेकर बैठे मोची से उन्होंने अपनी टूटी हुई चप्पल की मरम्मत कराई। इस दौरान वो उसके पास बैठ गईं। मोची ने उनकी स्लिपर ठीक करने के बाद 10 रुपये मांगे। इसके बदले में ईरानी ने उसे 100 रुपये निकालकर दिया और कहा चेंज की जरुरत नहीं है। इसके बाद मोची ने उनकी स्लिपर में कुछ और टांके लगा दिए।

इसे भी पढ़िए :  ‘काले धन वाले राजनेता नहीं चलने दे रहे संसद’

वाक्या एयरपोर्ट से 16 किलोमीटर दूर पेरुर के पास हुआ। सोशल मीडिया पर इस दरियादिली के लिए स्मृति ईरानी की जमकर तारीफ हो रही है। ईरानी के साथ तमिलनाडु बीजेपी की जनरल सेक्रेटरी वनाथी श्रीनिवासन थी। मानव संसाधन मंत्री बनने के बाद ईरानी लगातार विवादों में रहीं। बाद में उन्हें कपड़ा मंत्री बना दिया गया। मानव संसाधन मंत्रालय जाने के बाद से ही स्मृति का विवादों से नाता टूट गया।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर का ये वीडियो देख कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे