बंद समर्थको के खिलाफ ये क्या बोल गये गायक अभिजीत 

0
गायक अभिजीत

बॉलिवुड के प्रसिद्ध गायक अभिजीत अपने बेबाक स्टेटमेंट्स की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। और इस बार सरकार के नोटबंदी के फैसले का समर्थन करते हुए, विपक्ष द्वारा देशबंद आंदोलन का कड़ा विरोध किया है। दरअसल विपक्ष ने सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ 28 नवंबर को भारत बंद का एलान किया है। जिस पर उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर बंद के विरोध में लिखा है, ‘रहिमन लाठी राखिए, सरसों तेल पिलाय….जाने कल किस मोड़ पे, बंद समर्थक मिल जाए….ऐसी लाठी पेलिए, भाग सके न कोई….बंद-बंद फिर ना करे, जब लाल पिछवाड़ा होई’

इसे भी पढ़िए :  जुड़वा बच्चों के कुंवारे पिता बने करन जौहर, सेरोगेसी से एक बेटा और एक बेटी