फूलों से न हो पीएम का वेलकम

0
modi_bouquet
फूलों से न हो पीएम का वेलकम

गृह मंत्रालय ने सोमवार को देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक एजवाइजरी जारी कर इस बात की जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि पीएम के किसी कार्यक्रम में शामिल होने पर उन्हें गुलदस्ता देने की जगह एक किताब या फिर फूल के साथ एक खादी का रुमाल भेंट के रूप में दिया जाए।

इसे भी पढ़िए :  17 जुलाई को होगा राष्ट्रपति का चुनाव, 20 को आएगा नतीजा

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK