टाइगर श्रॉफ की फिल्म मुन्ना माइकल का नया गाना बेपरवाह हुआ रिलीज

0
Tiger Shroff, Nidhhi Agerwal
टाइगर श्रॉफ की फिल्म मुन्ना माइकल का नया गाना बेपरवाह हुआ रिलीज

टाइगर श्रॉफ की फिल्म मुन्ना माइकल का नया गाना बेपरवाह रिलीज कर दिया गया है। गाने की शुरुआत में एक्टर कहते हैं आपमें और मुझमें एक बात कॉमन है कि हम सब सपने देखते हैं, पर क्या हम उन्हें पूरा कर पाते हैं। इसके बाद गाने में उनके शानदार मूव्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा निधि अग्रवाल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बीच रोमांस को दिखाया गया है। गाने में दिखाया गया है कि कैसे तीन अलग-अलग शख्स अपने सपनों को पीछा कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  करीना ने कराया गर्भ का लिंग परीक्षण, बेटे की मां बनेंगी करीना

Click here to read more>>
Source: News world India