काला हिरण शिकार मामले में बरी हुए सलमान, ट्विटर पर मचा बवाल

0

मुंबई। हिंदी फिल्म जगत के स्टार अभिनेता सलमान खान सोमवार को काला हिरण शिकार मामले में निर्दोष करार दिए गए, जिसके बाद सोशल साइट पर जमकर व्यंग्यात्मक टिप्पणियां की जा रही हैं। इसी तरह की व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए ट्विटर पर एक व्यक्ति ने लिखा है, हिरण ने जरूर बंदूक छीन ली होगी और गोली मारकर आत्महत्या कर ली होगी।

सोमवार को राजस्थान उच्च न्यायालय ने अवैध शिकार के दो अलग-अलग मामलों में सलमान को बरी कर दिया। उच्च न्यायालय ने सलमान द्वारा निचली अदालत के फैसले को दी गई चुनौती पर यह फैसला सुनाया। गौरतलब है कि जोधपुर की एक निचली अदालत ने सलमान को इस मामले में अलग-अलग एक साल और पांच साल की सजा सुनाई थी।

इसे भी पढ़िए :  पुलकित के सवाल पर भड़की यामी, मीडिया को ये दिया जवाब

जैसे ही सलमान को बरी किए जाने की खबर आई, सोशल साइट पर जैसे बवाल मच गया। एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने ट्वीट किया कि अब सलमान हर आरोपों से बरी हो गए हैं, तो अब वह अपनी गैर सरकारी संस्था बीइंग ह्यूमन बंद कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  सामने आया चिंकारा मामले का मुख्य गवाह, बोला 'सलमान ने किया था शिकार'

एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि अब यह मत कह देना कि इस बार भी सलमान के ड्राइवर ने शिकार किया था। इसी तरह के कुछ अन्य ट्वीट देखें तो एक ने लिख कि इसके कुछ सकारात्मक पहलू भी हैं अब चूंकि सलमान बरी हो चुके हैं तो वह वो सारी बेहूदा दिखने वाली बीइंग ह्यूमन की टी शर्ट बनाना और पहनना छोड़ देंगे।

इसे भी पढ़िए :  'ट्यूबलाइट' गर्ल 'जू जू' रखती हैं हिंदू धर्म में गहरी आस्था, बन गई हैं सलमान की पसंद

एक अन्य ने लिखा कि सलमान को बरी किया जाना और कुछ नहीं बल्कि उनकी शादी की तैयारियों का हिस्सा है। भारतीय न्याय व्यवस्था का मखौल उड़ाता फैसला। कुछ लोगों ने तो अदालत के फैसले की निंदा करते हुए इसे ‘शर्मनाक’ बताया।