बॉलीवुड में स्टार्स के बीच क्लैश बहुत आम बात है। सलमान, शाहरुख, अक्षय और रितिक रोशन सभी स्टार्स के आपस में क्लैशेज होते ही रहते हैं। कई बार इसकी वजह उनकी फिल्मों की रिलीज़ डेट भी होती है। हाल ही में ‘रुस्तम’ और ‘मोहन जोदारो’ की रिलीज़ को डेट कर काफी चर्चा रही और अब ‘शिवाय‘ और ‘ए दिल है मुश्किल‘ को लेकर भी सुनने यही आ रहा है कि ये दोनों फिल्में सेम डेट को रिलीज़ होने वाली है। तो हम आपके लिए लाये हैं बीते हुए दिनों की ऐसी फिल्में जो एक ही दिन रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर उनकी बंपर सफलता ने इतिहास रच दिया।