ढिंचैक पूजा के चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर है। अपनी बेसुरी आवाज़ और बेसिरपैर के गानों से सोशल मीडिया में धमाल मचाने वाली ‘ढिंचैक पूजा’ के यूट्यूब पेज पर से पूरा कॉन्टेंट गायब हो गया है। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि यह किसी तकनीकी समस्या से हुआ है या गूगल ने जानबूझकर यह पूरा कॉन्टेंट हटाया है।
पिछले कुछ समय में ही अपनी बेसुरी आवाज़ के बावजूद ढिंचैक पूजा बेहद मशहूर हो गई थीं। ढिंचैक पूजा के मशहूर होने का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके यूट्यूब पेज को 1.8 लाख लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा है और उनके पेज पर 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।