ढिंचैक पूजा का नया गाना- ‘बापू दे दे थोड़ा कैश’ हुआ रिलीज

0
Dhinchak Pooja
ढिंचैक पूजा का नया गाना- 'बापू दे दे थोड़ा कैश' हुआ रिलीज

एक बार फिर से ढिंचैक पूजा सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। जी हां, इस बार वह दारू, दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर और ‘सेल्फी मैंने लेली आज’ के बाद एक नया गाना लेकर आई हैं, ये नया गाना है ‘बापू दे दे थोड़ा कैश’। ये गाना रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाये हुए है। यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 6 लाख के करीब लोग देख चुके हैं। बता दें इस गाने के वीडियो में पूजा खुद नजर नहीं आ रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  पद्मावती विवाद: संजय लीला भंसाली पर हमला करने वाली करणी सेना ने अब तोड़े मशहूर चितौड़गढ़ किले के आईने

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK