गिरफ्तार हुर्रियत नेताओं की दिल्ली कोर्ट में आज होगी पेशी

0
nia
गिरफ्तार हुर्रियत नेताओं की दिल्ली कोर्ट में आज होगी पेशी

एनआईए कश्मीर से गिरफ्तार सातों अलगावदी नेताओं को आज दिल्ली की एक अदालत में पेश करेगी। ये पेशी कश्मीर में आतंकियों को फंड़िंग मामले में होगी। बता दें कि सोमवार को एनआईए ने सात अलगाववादियों को कश्मीर से गिरफ्तार किया था। इनपर आतंकियों के लिए फंड जुटाने का आरोप लगा है।

इसे भी पढ़िए :  संसद नहीं चलने से गुस्से में राष्ट्रपति, कहा- हंगामा कर बहुमत की आवाज दबा रहा विपक्ष

इससे पहले सोमवार को एनआईए ने कश्मीर में हिंसा के लिए पाकिस्तान से मिलने वाली आतंकी फंडिंग के केस में आज 7 अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया है। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें पूर्व आंतकी कमांडर फारुक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे को दिल्ली से जबकि नईम खान, अल्ताफ फंतोष, अयाज अकबर, पीर सैफुल्लाह, मेहराजुदीन, शाहिद अल इस्लाम शामिल हैं।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर मुद्दे पर पाक को बेनकाब करने रूस और अमेरिका जाएंगे राजनाथ सिंह

Click here to read more>>
Source: zee news