रियो ओलंपिक नज़दीक आ रहा है और पूरी दुनिया के लोगों में उत्साह की लहर दौड़ रही है। भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिये ब्राजील के रियो तो पहुंच गई लेकिन वहां उन्हें बहुत मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है। सुविधाओं की कमी को लेकर, भारतीय हॉकी टीम के कोच रोलेंट ओल्टमैंस ने ओलिंपिक गेम्स के चीफ राकेश गुप्ता को शिकायती पत्र लिखा बताया कि वहां खिलाड़ियों के लिए ना तो पर्याप्त कुर्सियां है और ना ही उनके कमरे में आवश्यक समान हैं। राकेश गुप्ता की तरफ से शिकायतों पर कोई जवाब नहीं आया जिसके बाद रोलेंट ने एक वीडियो के जरिये हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरेन्द्र ध्रुव बत्रा को टीम को हो रही परेशानियों से अवगत कराया।
नरेंदर बत्रा ने फेसबक पर पोस्ट कर इस बारे में राजीव मेहता को परिचित कराया है और कहा कि जिस तरह की तसवीर सामने आयी है, ये बहुत दुख की बात है लेकिन अभी तक इसपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई है, और कहा क्या आप सब रियो पेड होलीडे के लिए गये हैं। पोस्ट में बत्रा ने यह भी कहा की मैंने यो पोस्ट इसलिए किया है क्योंकि भारतीय ओलंपिक संघ ने अभी तक रोलेंट ओल्टमैंस के ईमेल पर कोई जावाब नहीं दिया। और साथ ही यह भी आग्रह किया कि दोनों पुरुष व महिला हॉकी टीमों की समस्याओं को जल्दी ताकि टीम रियो ओलंपिक में बेहतर परफोर्म कर पाए।
इस से पहले भी रियो ओलंपिक के आयोजकों को कई अन्य टीमों से पर्याप्त सुविधाये ना होने के कारण शिकायतों का सामना करना पड़ चुका है।