RSS नेता के फोन से क्या है गाय के गोबर का कनेक्शन ?

0

आपको पढ़ कर शायद ये अजीब लगे लेकिन आर.एस.एस के विचारक और अखिल भारत गऊ सेवा के प्रमुख शंकर लाल ने बताया कि है कि वे रेडिएशन से बचने के लिए गाय के गोबर का इस्तेमाल करते हैं। जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो उन्होने बताया, ‘’ये गाय का ताजा गोबर है। मैंने खुद को फ़ोन के हानिकारक रेडिएशन से बचाने के लिए ये गोबर लगा रखा है। बात मानिए, ये असर करता है।’’ लाल ने आगे कहा, ‘’ गाय हमारी माता है। इसका गोबर और मूत्र अमृत के समान है, इसमें मनुष्य को सभी बीमारियों से बचाने की क्षमता है। अगर गाय के गोबर से कैंसर ठीक हो सकता है तो ये हमें फोन के माइक्रोवेव से क्यों नहीं बचा सकता ? ’’

इसे भी पढ़िए :  सरकार ने लगाई रोक तो इंटरनेट पर सजी गायों की मंडी, OLX पर ऑनलाइन हो रही है सौदेबाजी

शंकर लाल ने इसी बात पर गुजरात का एक उदाहरण देते हुए कहा, ‘’क्या आपने नहीं सुना कि गुजरात के जूनागढ़ के वैज्ञानिकों को गोमूत्र में सोना मिला है? मैं हर हफ्ते ताजा गोबर लगाता हूं’’ शंकर लाल ने कहा, ‘’मेरी टीम के सभी लोग चाहे वो पुरुष हों, महिला हों या बच्चे, सभी अपने फोन पर गोबर लगाते हैं। वो क्यों न लगाएं ? उन्हें इसका जादुई फायदा पता है।’’

इसे भी पढ़िए :  कट्टर विरोधी संजय जोशी भी हुए मोदी के फैन, सोशल मीडिया पर कर रहे जमकर तारीफ

उन्होंने गो मूत्र व गोबर के फायदे बताते हुए कहा कि ‘’मैं गोमूत्र और गोबर के अंश का सेवन करता हूं, जिससे 76 साल की उम्र में भी मैं स्वस्थ हूं. हम गर्भवती महिलाओं को गोबर और गोमूत्र पेस्ट खिलाते हैं ताकि वो स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकें। लेकिन ये गोबर देसी गाय का होना चाहिए। जर्सी या होल्स्टीन जैसी विदेश नस्ल का नहीं।

इसे भी पढ़िए :  मुस्लिम पूजा पद्धति के हिसाब से भले ही मुस्लिम हों लेकिन उनकी राष्ट्रीयता हिंदू ही है: भागवत