दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने सभी विधायकों की बात मानते हुए सीसीटीवी कैमरे की अनुमति दे दी है। दरअसल कुछ समय पहले आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों ने स्पीकर को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा की मांग की थी जिसके तहत वो चाहते थे जिस तरह दिल्ली का माहौल है उसको देखते हुए उन्हे सुरक्षा मुहैया कराई जाये। उनका कहना था कि वो चाहते हैं कि ऑफिसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए ताकि वहाँ हो रही गतिविधियों पर ध्यान रखा जा सके। लगातार आ रही शिकायतों के मामले से भयभीत हो गए कि कोई भी उनसे मिलने आता है तो कोई भी कुछ भी आरोप लगा सकता है। जिसके लिए उन्होंने राम निवास गोयल से मदद मांगी थी।
दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल द्वारा उनकी ये मांग स्वीकार कर ली गयी हैं, जिसमें जो भी विधायक अपने ऑफिस में सीसीटीवी कैमेरा लगवाना चाहते हैं वो अब लगवा सकते हैं। जिसका पूरा खर्च विधान सभा सचिवालय उठाएगा और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर बीजेपी विधायक चाहें तो वो भी सीसीटीवी कैमेरा लगवा सकते हैं। इसके अलावा सिविल डिफेंस के लोगों को भी सुरक्षा में लगाने पर विचार किया जा सकता है।